A
Hindi News भारत राष्ट्रीय विमान सेवा और टिकट बुकिंग शुरू करने को लेकर एयर इंडिया का बड़ा खुलासा

विमान सेवा और टिकट बुकिंग शुरू करने को लेकर एयर इंडिया का बड़ा खुलासा

कोरोना संकट के दौर में देश भर में जारी लॉकडाउन के चलते पिछले करीब दो महीने से विमानन सेवाएं बंद चल रही हैं।

Air India- India TV Hindi Image Source : FILE Air India

कोरोना संकट के दौर में देश भर में जारी लॉकडाउन के चलते पिछले करीब दो महीने से विमानन सेवाएं बंद चल रही हैं। हालांकि मई की शुरुआत से रेलगाड़ियों का आंशिक रूप से परिचालन शुरू कर दिया गया है। वहीं एयर इंडिया के विमान विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस ला रहे हैं। इस बीच घरेलू विमान सेवाएं शुरू होने को लेकर भी अफवाहों का बाजार गर्म है। इस बीच सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने साफ कर दिया है कि फिलहाल घरेलू विमान सेवाएं शुरू नहीं की गई हैं और न हीं इनकी बुकिंग शुरू हुई है। 

एयर इंडिया ने रविवार को एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट ​बुकिंग फिलहाल लॉकडाउन नियमों के चलते बंद हैं। साथ ही अभी इन्हें शुरू नहीं किया गया है। एयर इंडिया ने कहा कि जब भारत सरकार की ओर से इस बारे में कोई स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा तभी विमानों का परिचालन और बुकिंग शुरू की जाएगी। 

Image Source : Twitter @airindiainAir India

Latest India News