A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लैंडिंग गियर ऊपर उठाए बिना उड़ा Air India का विमान, 2 पायलटों को ड्यूटी से हटाया गया

लैंडिंग गियर ऊपर उठाए बिना उड़ा Air India का विमान, 2 पायलटों को ड्यूटी से हटाया गया

एयर इंडिया ने 2 महिला पायलटों को ड्यूटी से हटाया है क्योंकि वे पिछले सप्ताह कोलकाता से उड़ान भरने के बाद इस शहर के लिए रवाना हुए विमान का लैंडिंग गियर ऊपर उठाना भूल गई थीं।

air india plane- India TV Hindi air india plane

मुंबई: एयर इंडिया ने 2 महिला पायलटों को ड्यूटी से हटाया है क्योंकि वे पिछले सप्ताह कोलकाता से उड़ान भरने के बाद इस शहर के लिए रवाना हुए विमान का लैंडिंग गियर ऊपर उठाना भूल गई थीं।

यात्रा के दौरान कम ईंधन का सामना करने पर विमान को नागपुर भेजा गया जहां उसकी सुरक्षित लैंडिंग हुई। यह घटना कोलकाता-मुंबई उड़ान में 22 जुलाई को हुई जिसमें करीब 100 यात्री सवार थे।

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा, घटना की खबर मिलने पर पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया गया। जांच जारी है।

विमान का लैंडिंग गियर ऊपर नहीं उठाने से ईंधन की खपत बढ गई थी।

Latest India News