A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Air Pollution: गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

Air Pollution: गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा में वायु गुणवत्ता शनिवार को ‘अत्यंत खराब’ रही। वायु प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार दिल्ली में वायु गणुवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 342, नोएडा में एक्यूआई 336 , गाजियाबाद में एक्यूआई 322, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 320 रहा...

<p>Air Pollution: गाजियाबाद,...- India TV Hindi Image Source : PTI Air Pollution: गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

नोएडा (उप्र): राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा में वायु गुणवत्ता शनिवार को ‘अत्यंत खराब’ रही। वायु प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार दिल्ली में वायु गणुवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 342, नोएडा में एक्यूआई 336 , गाजियाबाद में एक्यूआई 322, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 320 ,बागपत में 308, बुलंदशहर में 279, हापुड़ में 122, फरीदाबाद में 266, गुरुग्राम में 235, आगरा में 287,बल्लभगढ़ में 99, भिवानी में 162 और मेरठ में एक्यूआई 277 रहा।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

सरकारी एजेंसियों द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रोटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में वायु गुणवत्ता बेहद खराब है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी वायु गणुवत्ता इंडेक्स के अनुसार, दिल्ली के पांचों पड़ोसी शहरों/जिलों में 2.5 पीएम वाले प्रदूषकों की मात्रा बहुत बढ़ी हुई है। बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार, शुक्रवार को शाम चार बजे गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता इंडेक्स 371 रहा जबकि नोएडा का 361, ग्रोटर नोएडा का 322, फरीदाबाद का 376 और गुड़गांव का 315 रहा। प्रदूषण बोर्ड के अनुसार, बेहद खराब वायु गुणवत्ता लंबे समय तक बने रहने पर श्वसन संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।

Latest India News