A
Hindi News भारत राष्ट्रीय VIDEO: जिंदा आतंकी का कबूलनामा, सुनिए उसकी जुबानी

VIDEO: जिंदा आतंकी का कबूलनामा, सुनिए उसकी जुबानी

नई दिल्ली: सात साल बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हाथ उस वक्त एक बड़ी सफलता लगी, जब एक जिंदा आतंकी को जम्मू-कश्मीर के उधमपूर से जिंदा पकड़ लिया गया। पकड़े गए आतंकी नावेद का कहना

VIDEO: जिंदा आतंकी का...- India TV Hindi VIDEO: जिंदा आतंकी का कबूलनामा, सुनिए उसकी जुबानी

नई दिल्ली: सात साल बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हाथ उस वक्त एक बड़ी सफलता लगी, जब एक जिंदा आतंकी को जम्मू-कश्मीर के उधमपूर से जिंदा पकड़ लिया गया। पकड़े गए आतंकी नावेद का कहना है कि वो 12 दिन पहले पाकिस्तान से भारत आए थे। वे दो लोग थे और किसी भी घर में घुसकर खाना खा लेते थे। आपको बात दे कि इससे 7 साल पहले मुंबई में आतंकवादी हमलों का दोषी कसाब को जिंदा पकड़ा गया था।

इन आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह BSF के काफिले पर आतंकियों में हमला किया। जिसमें 2 जवान शहीद और 13 जवान घायल हुए है और 1 आतंकी मारा गया है। जबकि 1 आतंकी को बंधक बनाए गए लोगों ने जिंदा पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, 7 दिन पहले भारत आया था नावेद।

और पढ़ें: उधमपुर में आंतकी नावेद को पकड़ा इन दो दिलेरों ने!

अगली स्लाइड में पढ़े- बार-बार ब्यान बदल रहा है आतंकी

Latest India News