A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अखिलेश ने अंबेडकर को श्रद्घांजलि दी

अखिलेश ने अंबेडकर को श्रद्घांजलि दी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारत के संविधान निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 124वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने

- India TV Hindi

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारत के संविधान निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 124वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वगरें एवं वंचितों को सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए डॉ.अम्बेडकर द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उनके परिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) छह दिसम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां डॉ.अम्बेडकर महासभा परिसर में अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में ऊंच-नीच को समाप्त किया जा सकता है और समाज के सभी वर्गो की आर्थिक तरक्की सुनिश्चित की जा सकती है।

इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी, समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद एवं अम्बेडकर महासभा के पदाधिकारी मौजूद थे।

Latest India News