A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 3,389 श्रद्धालुओं का सातवां जत्था रवाना

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 3,389 श्रद्धालुओं का सातवां जत्था रवाना

प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल :सीआरपीएफ: के सुरक्षा कवच में वाहन रवाना हुए। आज के जत्थे के साथ ही कुल 2,05,035 श्रद्धालु और साधू 28 जून से शुरू हुई 40 दिन तक चलने वाली तीर्थयात्रा के लिए जम्मू से रवाना हो चुके हैं। सरकार ने पुलिस, सेन

amarnath-yatra- India TV Hindi amarnath-yatra

जम्मू: दक्षिण कश्मीर के हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए करीब 3,400 तीर्थयात्र्ाियों का सातवां जत्था आज जम्मू से रवाना हुआ। अभी तक 79,484 श्रद्धालु मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर चुके हैं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जय भोले नाथ, बम बम भोले जयकारों के बीच 2,604 पुरुष, 635 महिलाएं और 102 साधू एवं साध्वी आज सुबह 102 वाहनों में सवार होकर जम्मू से रवाना हुए। ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत

प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल :सीआरपीएफ: के सुरक्षा कवच में वाहन रवाना हुए। आज के जत्थे के साथ ही कुल 2,05,035 श्रद्धालु और साधू 28 जून से शुरू हुई 40 दिन तक चलने वाली तीर्थयात्रा के लिए जम्मू से रवाना हो चुके हैं। सरकार ने पुलिस, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ समेत 35,000 से 40,000 सुरक्षाकर्मियों को तीर्थयात्रा के लिए तैनात किया है।

पिछले साल यह यात्रा 48 दिनों की थी लेकिन इस साल यह 40 दिन की होगी। तीर्थयात्रा सात अगस्त :रक्षा बंधन: को श्रवण पूर्णमिा के दिन समाप्त होगी। लिद्दर घाटी में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर पहलगाम से 46 किलोमीटर और बालटाल से 14 किलोमीटर की दूरी पर है।

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम
अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

Latest India News