A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अमित शाह ने कोविड केंद्र में आग लगने पर जताया दुख, 11 लोगों को हुई मौत

अमित शाह ने कोविड केंद्र में आग लगने पर जताया दुख, 11 लोगों को हुई मौत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित कोविड-19 उपचार केंद्र में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और राज्य सरकार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

अमित शाह ने कोविड केंद्र में आग लगने पर जताया दुख, 11 लोगों को हुई मौत- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE PHOTO) अमित शाह ने कोविड केंद्र में आग लगने पर जताया दुख, 11 लोगों को हुई मौत

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित कोविड-19 उपचार केंद्र में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और राज्य सरकार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। विजयवाड़ा में कोविड-19 देखभाल केंद्र में बदले गए एक होटल में लगी आग में कम से कम सात मरीजों की मौत हो गई। 

शाह ने ट्वीट किया, “आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड-19 केंद्र में अग्निकांड की खबर से बेहद दुखी हूं। राज्य सरकार को केंद्र हरसंभव मदद का आश्वासन देता है।” गृह मंत्री ने कहा, “दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

बता दें कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्वर्णा पैलेस होटल में जबरदस्त आग लग गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए।  10 शवों को सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जबकि एक शव अभी नहीं पहुंचा है। वहीं, झुलसने वाले लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विजयवाड़ा पुलिस के मुताबिक, विजयवाड़ा के एक होटल में लगी आग में 11 लोगों की मौत हो गई और 30 लोगों को बचाया गया। इस होटल का इस्तेमाल कोविड फैसिलिटी के रूप में किया जा रहा था। जिले के कलेक्टर कृष्णा ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे हादसा हुआ। करीब 22 मरीज़ों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है, उनका इलाज चल रहा है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक सिर्फ 3 शवों की पहचान हो पाई है। जिला कलेक्टर कृष्णा ने बताया कि अभी हम पूरी बिल्डिंग को खाली करने की कोशिश कर रहे हैं, आग बुझ गई है। प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की वजह शॉट सर्किट है, लेकिन अभी कारण का पता लगाना होगा। जिस होटल में आग लगी है, वहां कोरोना से संक्रमित मरीजों को रखा गया था।

ऐसे में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने घायलों को अच्छा इलाज दिलाने की घोषणा की है।

Latest India News