A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अमित शाह ने किया JNU का जिक्र, बोले- जो देश विरोधी नारे लगाएगा उसका स्थान जेल की सलाखों के पीछे होगा

अमित शाह ने किया JNU का जिक्र, बोले- जो देश विरोधी नारे लगाएगा उसका स्थान जेल की सलाखों के पीछे होगा

JNU में हाल ही में हुई हिंसा के बाद यूनिवर्सिटी का माहौल बेहद गर्म है। JNU को लेकर पूरे देश में जमकर चर्चा हो रही है।

Amit Shha- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) अमित शाह ने किया JNU का जिक्र, बोले- जो देश विरोधी नारे लगाएगा उसका स्थान जेल की सलाखों के पीछे होगा

जबलपुर। JNU में हाल ही में हुई हिंसा के बाद यूनिवर्सिटी का माहौल बेहद गर्म है। JNU को लेकर पूरे देश में जमकर चर्चा हो रही है। रविवार को गृह मंत्री अमित शाह CAA के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर में थे। यहां उन्होंने अपने भाषण के दौरान JNU का जिक्र करते हुए कहा, “JNU में कुछ लड़कों ने भारत विरोधी नारे लगाए, उन्होंने नारे लगाए ‘भारत तेरे टुकड़े हों एक हजार, इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह’। उनको जेल में डालना चाहिए या नहीं डालना चाहिए? जो देश विरोधी नारे लगाएगा उसका स्थान जेल की सलाखों के पीछे होगा।”

जबलपुर रैली में अमित शाह ने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, कपिल सिब्बल, कांग्रेस के वकील कहते हैं कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए, अरे सिब्बल भाई जितना दम हो राक लो, 4 महीने में आसमान को छूता हुआ राम मंदिर का निर्माण होने वाला है।”

Latest India News