A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का गिरा वजन, 4 दिन में 4 किलो तक हुआ कम

अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का गिरा वजन, 4 दिन में 4 किलो तक हुआ कम

अन्ना हजारे केन्द्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 23 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं...

<p>social activist anna hazare</p>- India TV Hindi social activist anna hazare

नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज चौथे दिन में प्रवेश कर गई और उनके एक सहयोगी का दावा है कि उनका चार किलोग्राम वजन कम हुआ है। हजारे के करीबी सहयोगी दत्ता अवारी ने कहा कि हालांकि हजारे का रक्तचाप सामान्य है।

अन्ना हजारे केन्द्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 23 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। उनके 2011 के आंदोलन के कारण लोकपाल एवं लोकायुक्त कानून 2013 पारित हुआ था लेकिन केन्द्र ने अब तक लोकपाल को नियुक्त नहीं किया है।

anna hazare

इस बार हजारे सरकार से किसानों के लिए बेहतर न्यूनतम समर्थन दामों की भी मांग कर रहे हैं।

28 मार्च को सीलिंग के खिलाफ रामलीला मैदान में जुटेंगे व्यापारी

वहीं, 28 मार्च को रामलीला मैदान में सीलिंग के खिलाफ होने वाली महारैली और दिल्ली बाजार बंद के सहारे व्यापारी अपनी ताकत दिखाएंगे। इसके लिए आंदोलन स्थल पर डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। व्यापारियों और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी रैली में शामिल होंगे।

Latest India News