A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Video: फिल्म का बहाना और कन्हैया पर निशाना, JNU में अंदाज़-ए-अनुपम

Video: फिल्म का बहाना और कन्हैया पर निशाना, JNU में अंदाज़-ए-अनुपम

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर आज फिर नेता के रोल में नजर आए। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में अनुपम खेर के फिल्म की स्क्रीनिंग थी। स्क्रीनिंग से पहले अनुपम खेर छात्रों से मुखातिब

anupam kher- India TV Hindi anupam kher

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर आज फिर नेता के रोल में नजर आए। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में अनुपम खेर के फिल्म की स्क्रीनिंग थी। स्क्रीनिंग से पहले अनुपम खेर छात्रों से मुखातिब हुए और कन्हैया कुमार से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक पर निशाना साधा।

अपनी फिल्म बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम की स्क्रीनिंग के लिए अनुपम खेर आज जेएनयू कैंपस में थे। देशद्रोह बनाम देशभक्ति की बहस में खुलकर बोलने वाले अनुपम खेर यहां भी जमकर बोले। उनके निशाने पर थे जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और वो तमाम वामपंथी छात्र संगठन जो आजादी के नारे बुलंद करते आए हैं।

जो देश के विरोध में बात करेगा वो हमारा हीरो कैसे हो सकता है ?

अनुपम ने कहा, ‘आजादी के अलग-अलग एक्सप्रेशन होते हैं। कुछ देश को कोसकर आजादी की बात करते हैं, कुछ देश को बड़ा करके लेकिन दोनों के मुंह पर आजादी तो है। जो देश के विरोध में बात करेगा वो हमारा हीरो कैसे हो सकता है...कैसे इस यूनिवर्सिटी के लोग ऐसे शख्स का अभिनंदन कर सकते हैं जो जमानत पर छूट कर आया है।’

कैमरे मेरी ओर रखें

anupam kher

अगर 100 में  99 लोग देश के बारे में बात करें और एक आदमी देश के खिलाफ बात करे तो सारे कैमरे उसकी ओर हो जाते हैं। इसलिए कैमरे वालों से गुजारिश है कि कैमरे मेरी ओर रखें। अनुपम खेर की फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ काफी विवाद के बाद ये फिल्म आज जेनयू कैंपस में दिखाई गई लेकिन फिल्म के बहाने अनुपम एक बार फिर अभिनेता से ज्यादा नेता के रोल में नजर आए। उन्होंने भारत माता की जय बोलने से इनकार करने वाले औवैसी पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की।

आगे की स्लाइड में पढ़िए भारत माता की जय को लेकर क्या कहा अनुपम खेर ने-

Latest India News