A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिवाली मनाने के लिये भारत-चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख में मुलाकात की

दिवाली मनाने के लिये भारत-चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख में मुलाकात की

भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर एच एस गिल और कर्नल मनोज कुमार ने किया। बैठक के अवसर पर शिष्टमंडल के नेताओं ने दीये जलाए। दोनों देशों ने सभी स्तरों पर संबंधों को मजबूत करने का भी जिक्र किया।

China India- India TV Hindi Image Source : ANI Ceremonial Border Personnel Meeting (BPM) held between the Indian Army and Chinese PLA 

जम्मू। दिवाली के अवसर पर भारत और चीन की थल सेनाओं के सीमा पर तैनात सैनिकों की शनिवार को पूर्वी लद्दाख में एक रस्मी बैठक हुई। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर बैठक के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उसमें भारतीय सांस्कृतिक एवं परपंरा के वैभव को प्रदर्शित किया गया।

उन्होंने बताया कि यह बैठक पूर्वी लद्दाख के चाशुल-मोलदो और डीबीओ-टीडब्ल्यूडी मुलाकात स्थलों पर स्थित भारतीय बीपीएम शिविरों में हुई। भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर एच एस गिल और कर्नल मनोज कुमार ने किया। बैठक के अवसर पर शिष्टमंडल के नेताओं ने दीये जलाए। दोनों देशों ने सभी स्तरों पर संबंधों को मजबूत करने का भी जिक्र किया। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों ने सीमा पर शांति एवं स्थिरता कायम रखने पर भी जोर दिया।

Latest India News