A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कोरोना संकट पर तैयारियों की दी जानकारी

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कोरोना संकट पर तैयारियों की दी जानकारी

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कोरोना महामारी में मदद के लिए सेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की और इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी।

 सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कोरोना संकट पर तैयारियों की दी जानकारी- India TV Hindi Image Source : PIB  सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कोरोना संकट पर तैयारियों की दी जानकारी

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कोरोना महामारी में मदद के लिए सेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की और इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी। जनरल एमएम नरवने ने पीएम को बताया कि कि सेना जहां भी संभव हो नागरिकों के लिए अपने अस्पताल खोल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक अपने नजदीकी सेना अस्पतालों का रुख कर सकते हैं। वहां उनके इलाज के इंतजाम हैं। 

जनरल एमएम नरवने ने पीएम मोदी को बताया कि सेना के मेडिकल स्टाफ को विभिन्न राज्य सरकारों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने पीएम को यह भी बताया कि सेना देश के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी अस्पताल बना रही है। जनरल एमएम नरवने ने पीएम मोदी को यह भी बताया कि कि सेना आयातित ऑक्सीजन टैंकरों और वाहनों के लिए जरूरत के मुताबिक पूरे मैनपावर के साथ मदद कर रही है।

नरवणे ने प्रधानमंत्री को बताया कि जहां संभव हो रहा है वहां सेना के अस्पतालों में आम जनता की सेवा में इस्तेमाल किया जा रहा है और इसके लिए आम नागरिक चाहें तो पास के सेना के अस्पताल से संपर्क साध सकते हैं। सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को इस बात से भी अवगत कराया कि आयात किए गए ऑक्सीजन टैंकरों और गाड़ियों के प्रबंधन में जहां विशेषज्ञ कौशल की जरूरत पड़ रही है वहां सेना के श्रमबल की ओर से मदद पहुंचाई जा रही है।

 देश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और वायुसेना अध्यक्ष आर के एस भदौरिया से मुलाकात कर सेना के विभिन्न अंगों द्वारा इस महामारी से लड़ने के मद्देनजर उठाए गए कदमों की तैयारियों का जायजा लिया था। ज्ञात हो कि बृहस्पतिवार को देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 1,83,76,524 हो गए हैं। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3,645 लोगों की मौत होने के बाद इस घातक बीमारी के मृतकों की संख्या 2,04,832 हो गई है। 

Latest India News