A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LIVE: राम रहीम के डेरे में सर्च ऑपरेशन, अंदर घुसी पुलिस, खुलेंगे कई राज

LIVE: राम रहीम के डेरे में सर्च ऑपरेशन, अंदर घुसी पुलिस, खुलेंगे कई राज

मंगलवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि रिटार्यड जज की निगरानी में पुलिस और अर्धसैनिक बल डेरा की तलाशी लेंगे। इस तलाशी की वीडियोग्राफी भी की जाएगी और तलाशी में मिले सामान की लिस्ट भी बनायी जाएगी

Dera-Sirsa- India TV Hindi Dera-Sirsa

नई दिल्ली: बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम के सिरसा के डेरा सच्चा सौदा हेडक्वार्टर में आज सुरक्षाबलों और जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था और कर्फ्यू के बीच तलाशी अभियान शुरू कर दिया। यह तलाशी सेवानिवृत्त न्यायाधीश ए.के.एस पवार की निगरानी में हो रही है। इन्हें पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने नियुक्त किया था। इस तलाशी की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। डेरा के विभिन्न क्षेत्रों की तलाशी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया गया है। इसमें पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हैं। डेरा में तलाशी से पहले कोर्ट कमिश्नर अनिल के पंवार जिला अधिकारियों से अब तक की रिपोर्ट तलब कर रहे हैं। वहीं इस सर्च ऑपरेशन के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए ही हैं। ये भी पढ़ें: वायरल सच: राम रहीम ने रोका भारत-चीन युद्ध? जानें बाबा के ‘सुपर पावर’ का सच

कोर्ट कमिश्नर के साथ फोटोग्राफर और ताला तोड़ने वाले एक्सपर्ट भी डेरे के अंदर जाएंगे। बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड भी टीम में शामिल है। सर्च ऑपरेशन से पहले डेरा के आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में बडी़ संख्या में हथियारों के जमा किए जाने के बाद भी अंदर भारी मात्रा में हथियारों के होने की आशंका है।

डेरे के अंदर क्या-क्या है?

-सिरसा में 700 एकड़ में है राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय
-डेरे के अंदर ऐशो-आराम और मनोरंजन की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं
-डेरे के अंदर वंडरलैंड है, रिजॉर्ट है, खेलने के लिए स्टेडियम है
-राम रहीम के डेरे के अंदर एक मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल है
-डेरे के अंदर मौजूद रहस्यमयी गुफा को लेकर कई कहानियां हैं
-डेरे के अंदर हथियार और विस्फोटकों के जखीरे की आशंका है
-डेरे के अंदर नर-कंकाल मिलने की भी आशंका जताई जा रही है

सर्च ऑपरेशन की सुरक्षा

-डेरा मुख्यालय के सर्च ऑपरेशन के दौरान आसपास के इलाकों में कर्फ्यू
-सर्च ऑपरेशन की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री की 48 कंपनियां तैनात
-बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड को भी तैनात किया गया
-बम निरोधक दस्ते के अलावा 40 स्वात कमांडो भी तैनात रहेंगे
-सैटेलाइट मैप के आधार पर सर्च ऑपरेशन का एक्शन प्लान तैयार हुआ

Latest India News