A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लद्धाख में चीनी घुसपैठ को लेकर सेना के सूत्रों का दावा, अपने इलाके में थे चीनी सैनिक

लद्धाख में चीनी घुसपैठ को लेकर सेना के सूत्रों का दावा, अपने इलाके में थे चीनी सैनिक

आर्मी के सूत्रों का कहना है कि चीनी सेना ने घुसपैठ नहीं की। सूत्रों ने बताया कि चीनी सैनिक नागरिक कपड़े में और एक नागरिक वाहन में आए और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के दूसरी तरफ (चीनी के कब्जे वाले इलाके में) डेमचोक क्षेत्र में खुद को तैनात किया। 

chinese army- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA सेना के सूत्रों का दावा - अपने इलाके में थी चीनी सेना

नई दिल्ली। चीनी सेना के लद्धाख में भारतीय इलाके के घुसपैठ की खबरें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के सैनिक भारतीय इलाके में छह किलोमीटर तक अंदर घुस आए। दावा किया जा रहा है कि 6 जुलाई को चीनी सैनिक डेमचौक, कोयूल और डुंगटी इलाके में दाखिल हुए।

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है जब चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की वहां कुछ लोग बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन माना रहे थे, चीनी सैनिकों ने इन्हें दलाई लामा का जन्मदिन मनाने से रोक दिया।

इस मसले को लेकर आर्मी के सूत्रों का कहना है कि चीनी सेना ने घुसपैठ नहीं की। सूत्रों ने बताया कि चीनी सैनिक नागरिक कपड़ों में और एक नागरिक वाहन में आए और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के दूसरी तरफ (चीनी के कब्जे वाले इलाके में) डेमचोक क्षेत्र में खुद को तैनात किया। आर्मी के सूत्रों का कहना है कि उस समय ग्रामीण दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे थे।

ये कोई पहला मौका नहीं है जब चीनी सेना के लद्धाख में भारतीय क्षेत्र में कब्जे की खबरें सामने आई हो। इससे पहले भी चीनी सेना अपने नापाक मंसूबों के तहत भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश कर चुकी है, हालांकि इस बार सेना के सूत्रों का दावा है कि चीनी अपने इलाके में ही थे।

Latest India News