A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शपथ ग्रहण समारोह के लिए केजरीवाल ने पीएम मोदी को भेजा न्योता

शपथ ग्रहण समारोह के लिए केजरीवाल ने पीएम मोदी को भेजा न्योता

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

<p>PM Modi Arvind Kejriwal</p>- India TV Hindi Image Source : PM Modi Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को सुबह 10 बजे तीसरी बार दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगे। दिल्ली के रामलीला मैदान पर इस भव्य समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस बीच खबर आई है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि पीएमओ की ओर से इस आमं​त्रण को स्वीकारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है। 

दिल्ली चुनाव में प्रचंड बहुमत के जीत दर्ज करने वाले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और आप के बीच भीषण वाक युद्ध भी देखने को मिला था। लेकिन चुनाव प्रचार के बीच अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर कोई भी निजी हमला नहीं बोला था। वहीं जब पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन ने मोदी को लेकर ट्वीट किया तो खुद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री का बचाव करते हुए कहा था कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं। 

अब शपथ ग्रहण समारोह में जहां किसी भी अन्य पार्टी या विपक्षी दल को आमंत्रित नहीं किया गया है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा जाना आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की राजनीति में नए बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। 

Latest India News