A
Hindi News भारत राष्ट्रीय असदुद्दीन ओवैसी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, Covishield पर उठा चुके हैं सवाल

असदुद्दीन ओवैसी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, Covishield पर उठा चुके हैं सवाल

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की।

asaduddin owaisi- India TV Hindi Image Source : PTI असदुद्दीन ओवैसी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, Covishield पर उठा चुके हैं सवाल

नई दिल्ली: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि टीकाकरण आपको कोविड से सुरक्षा में मदद करता है और बाकियों के लिए खतरा भी कम होता है। उन्होंने कहा कि जो लोग टीकाकरण के लिए योग्‍य हैं, वो जल्‍द से जल्‍द अपॉइंटमेंट लेकर वैक्‍सीन लगवा लें। वहीं, आपको बता दें कि जब पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाई थी तब ओवैसी ने कोविशील्ड पर सवाल उठाए थे। उन्‍होंने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्‍ड पर जर्मनी की सरकार के एक दावे का हवाला देते हुए सरकार से स्थिति साफ करने को कहा था।

ओवैसी ने कंचनबाग के ओवैसी हॉस्पिटल में टीका लगवाया। बता दें कि उन्‍होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उन्‍हें कोविशील्‍ड दी गई है या कोवैक्‍सीन।

इससे पहले जब प्रधानमंत्री मोदी ने एम्‍स में वैक्‍सीन की पहली डोज लगवाई तब ओवैसी ने जर्मन सरकार के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि वहां की सरकार ने यह बताया कि कोविशील्‍ड 64 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों पर उतना इफेक्टिव नहीं है, जितना कि 18 से 64 साल के आयुवर्ग वालों के लिए। ऐसे में क्या सरकार इस संबंध में लोगों का भ्रम दूर कर सकती है? उन्‍होंने यह भी कहा था कि 'यह एक संयोग है कि पीएम ने आज भारत बायोटेक की वैक्‍सीन ली है। फिर भी, मैं सबसे टीकाकरण की अपील करूंगा।'

देशभर में कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए वैक्सीन का टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है, एक दिन में अघिकतम 30 लाख लोगों को टीका लगाने का आंकड़ा छुआ जा चुका है और अबतक देशभर में 4.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था। 

Latest India News