A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'बापू से माफी मांगो..वरना खत्म हो जाओगे', जेल में बंद आसाराम के गुर्गों का खेल!

'बापू से माफी मांगो..वरना खत्म हो जाओगे', जेल में बंद आसाराम के गुर्गों का खेल!

नई दिल्ली: आसाराम बापू जेल में हैं लेकिन उनके समर्थक लगातार सक्रिय हैं और उनपर आरोप लगाने वाले को निशाने में लिए हुए हैं। आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की के घरवालों

asaram- India TV Hindi asaram

नई दिल्ली: आसाराम बापू जेल में हैं लेकिन उनके समर्थक लगातार सक्रिय हैं और उनपर आरोप लगाने वाले को निशाने में लिए हुए हैं। आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की के घरवालों को जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़ित के पिता को मोबाइल फोन के जरिए धमकी दी गई। अब तक धमकी देने वाले का पता नहीं लग सका है।

पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी

आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले तीन लोगों की हत्या, चार लोगों पर जानलेवा हमला और केस दर्ज करने वालों  और गवाहों को धमकियों के अंबार के बीच उस शख्स को जान का खतरा है जो अपनी बेटी के लिए न्याय की जंग लड़ रहा है।

जेल में बंद आसाराम के गुर्गों का खेल!

कथित तौर पर देवता से गुनाहों के देवता बने आसाराम बापू लंबे समय से जेल में है। आसाराम के भक्त को करीब ढाई साल से न ही उनके प्रवचन सुनने को मिले हैं और न ही उनका डांस। वो स्टेज अब सूना है जिन मंचों पर चढ़कर आसाराम अपने भक्तों के सामने अलग अलग कारनामे करते थे। आसाराम अंदर हैं और बाहर  भक्त बेकरार हैं। इसी बेकरारी में आसाराम के किसी गुर्गे ने पीड़ित के पिता को धमकी दे डाली।

आसाराम के गवाह को किसने दी धमकी ?

आसाराम पर आरोप है कि उसने एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया उस पीड़ित के पिता जान से मारने की धमकी मोबाइल फोन पर कॉल करके दी गई। किसी अंजान शख्स ने फोन पर कहा कि आसाराम के खिलाफ केस वापस ले लो नहीं तो जान से जाओगे। इस शख्स को पहले भी धमकियां मिली हैं लेकिन ये अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की जिद पर अड़ा है। पीडित का कहना है कि वो जान जाने के डर से घर से बाहर नहीं निकलते। उनपर कई झूठे मुकदमे भी आसाराम के पक्ष की तरफ से लगाए गए हैं।

आसाराम के जेल जाने के बाद इन्हें पुलिस की सुरक्षा मिली हुई है लेकिन इनका आरोप है कि सुरक्षा में कभी कभी कमी कर दी जाती है। पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और धमकी का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

Latest India News