A
Hindi News भारत राष्ट्रीय असम में कोरोना वायरस से संक्रमण के 48 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1561 हुई

असम में कोरोना वायरस से संक्रमण के 48 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1561 हुई

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,561 हो गई।

Assam, Assam Coronavirus Updates, Coronavirus Updates, Assam Covid-19 tally- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL Coronavirus in Assam: 48 fresh COVID-19 cases; tally reaches 1561.

गुवाहाटी: असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,561 हो गई। उन्होंने कहा कि 48 नए मामलों में से 13 मामले विश्वनाथ जिले, 9 मामले पश्चिमी कर्बी आंगलोंग, 7 मामले करीमगंज, 5 मामले शिवसागर, 4 मामले होजाई और एक मामला काछर से सामने आया है। वहीं, नए संक्रमितों में से 9 लोगों के पते की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। मंत्री ने बताया कि मंगलवार देर रात को 48 नए मामले सामने आए हैं।

इससे पहले दिन में मंगलवार को 28 मामले सामने आए जिसके बाद इस दिन कुल संक्रमितों की संख्या 76 हो गई। संक्रमित लोगों में हवाई यात्रा करने वाले लोग भी शामिल हैं। इन 28 लोगों में 12 नौगांव जिले, 10 गोलाघाट से, एक जोरहाट से हैं जबकि अन्य लोगों के पते की जानकारी अभी स्थापित नहीं हो पाई है। सरमा ने कहा कि 1,561 मामलों में से 1,217 लोगों का उपचार चल रहा है और 337 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 व्यक्ति राज्य से बाहर जा चुके हैं।

वहीं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत रूस से 37 यात्रियों को लेकर एक विमान मध्यरात्रि के बाद लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। इससे पहले कुवैत से 29 मई को 155 यात्रियों को लेकर एक विमान असम पहुंचा था और इसके 30 यात्री संक्रमित पाए गए हैं। विमानों के परिचालन की शुरुआत से अब तक 64 हवाई यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

असम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तेजपुर में रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला को कोविड-19 जांच केंद्र बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही असम में अब आठ जांच केंद्र हो गए हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जून में संस्थानिक पृथकवास को घटाना और जांच दर को बढ़ाना है। अंतर-राज्य यातायात साधनों के खुलने के बाद से असम में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

Latest India News