A
Hindi News भारत राष्ट्रीय असम में नए 1317 कोरोना मामले सामने आए, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 76,875 पहुंचा

असम में नए 1317 कोरोना मामले सामने आए, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 76,875 पहुंचा

असम में पिछले 24 घंटों में 20,367 किए गए परीक्षणों में से 1,317 कोरोना संक्रमित पाए गए है। राज्य में अब कुल संक्रमण के मामले 76,875 हो गए है, जिनमें 53,286 रिकवर, 23,397 सक्रिय मामले और 189 मौतें शामिल हैं।

Assam Coronavirus cases till 16 August- India TV Hindi Image Source : AP Assam Coronavirus cases till 16 August

गुवाहाटी: असम में पिछले 24 घंटों में 20,367 किए गए परीक्षणों में से 1,317 कोरोना संक्रमित पाए गए है। राज्य में अब कुल संक्रमण के मामले 76,875 हो गए है, जिनमें 53,286 रिकवर, 23,397 सक्रिय मामले और 189 मौतें शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

असम में बाढ़ के हालात में मामूली सुधार, तीन जिलों में 11 हजार से अधिक लोग प्रभावित 

असम में बाढ़ के हालात में थोड़ा सुधार हुआ है और रविवार को राज्य में इस आपदा से प्रभावित लोगों की संख्या में कमी आई। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि धेमाजी, लखीमपुर और बक्सा जिलों में रविवार को बाढ़ से कुल 11,812 लोग प्रभावित हुए, जबकि इससे एक दिन पहले 13,300 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे। 

प्राधिकरण ने कहा कि लखीमपुर सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जहां 9,600 लोगों को बाढ़ का दंश झेलना पड़ा है, वहीं धेमाजी में 1,912 और बक्सा में 300 लोग रविवार को प्रभावित हुए हैं। बुलेटिन में बताया गया कि असम में 31 गांव और 1,630 हेक्टेयर खेतों में फैली फसल जलमग्न है। इसमें कहा गया कि जोरहाट के निमतीघाट और सोनितपुर जिले के तेजपुर में ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। 

वहीं, इसकी सहायक नदियां धनसिरी और जिया भराली क्रमश: गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ तथा सोनितपुर के एनटी रोड क्रॉसिंग में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बुलेटिन के मुताबिक, धेमाजी और लखीमपुर जिला प्रशासन सात राहत शिविर चला रहे हैं, जहां 126 लोगों ने शरण ले रखी है। इसमें बताया गया कि राज्य में इस साल बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में कुल 112 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 26 लोग भूस्खलन में मारे गये। बुलेटिन के अनुसार, लखीमपुर जिले में सड़कें और अन्य बुनियादी ढांचे टूट गये हैं, वहीं सोनितपुर जिले में मिट्टी का कटाव देखा गया है। 

Latest India News