A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पटना नाव हादसे में मरने वालों की संख्या 24 हुई

पटना नाव हादसे में मरने वालों की संख्या 24 हुई

गंगा नदी से चार और लोगों के शव आज बरामद किये गये जिसके बाद यहां नौका दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 24 पहुंच गई।

atna boat capsize death toll reaches 24- India TV Hindi atna boat capsize death toll reaches 24

पटना: गंगा नदी से चार और लोगों के शव आज बरामद किये गये जिसके बाद यहां नौका दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 24 पहुंच गई। खबर के अनुसार एनआईटी घाट के पास जब कल शाम में नौका दुर्घटना हुई तब नौका पर करीब 40 लोग सवार थे।

जब आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से पूछा गया कि क्या नदी में और शव हो सकते हैं जिसके जवाब में उन्होंने कहा, नौका दुर्घटना में अब लोगों के जिंदा बचे होने की उम्मीद नहीं है लेकिन एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव कार्य अभी भी जारी है। उन्होंने कहा, अब और कोई परिवार अपने परिजन के नौका दुर्घटना में लापता होने का दावा करने के लिए आगे नहीं आया है। नौका को गंगा नदी से बरामद कर लिया गया है।

नौका पर सवार लोग मकर संक्रांति के मौके पर नदी पार सबलपुर दियारा में पतंगबाजी उत्सव देखकर पटना में रानीघाट लौट रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना नौका हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50,000 रपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Latest India News