A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश के 82 शहरों को PNG से जोड़ने के लिए नीलामी शुरू, जानें लिस्ट में कहां है आपका शहर

देश के 82 शहरों को PNG से जोड़ने के लिए नीलामी शुरू, जानें लिस्ट में कहां है आपका शहर

देश के छोटे-बड़े शहरों को PNG से जोड़ने की योजना के तहत करीब 82 छोटे-बड़े शहरों में PNG पाइपलाइन पहुंचाने के लिए बिडिंग की शुरुआत हुई। 

Auction begins for laying PNG pipelines across 82 cities, check your district here- India TV Hindi Auction begins for laying PNG pipelines across 82 cities, check your district here

नई दिल्ली: देश के छोटे-बड़े शहरों को PNG से जोड़ने की योजना के तहत करीब 82 छोटे-बड़े शहरों में PNG पाइपलाइन पहुंचाने के लिए बिडिंग की शुरुआत हुई। केंद्र सरकार मेट्रो शहरों को छोड़कर देश छोटे-बड़े शहरों तक PNG पहुंचाने के लिए यह बिडिंग कर रही है। पेट्रोलियम मंत्रालय के मुताबिक अब तक सिर्फ बड़ी कंपनियां ये पाइपलाइन बिछाने का काम करती थीं। अब छोटे-बड़े शहरों में अन्य कंपनियों को भी इस बिडिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि जहां बिडिंग शुरू हुई है वो कुल 174 जिले जो कुल ज्योग्राफिकल एरिया का 29 फीसदी है।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान अगले एक-दो दिनों में आगे के ऑक्शन के लिए दुबई जाएंगे। उनके इस दौरे के मकसद दुनिया भर के बड़े निवेशकों को इस प्रक्रिया में शामिल करना है ताकि PNG पाइपलाइन शहरों में घर-घर तक पहुंचाने का सपना जल्दी साकार हो सके।

इन शहरों के लिए बोली

​यूपी- बुलंदशहर, इलाहाबाद, अलीगढ़, हाथरस, भदोही, कौशाम्बी, अमेठी, प्रतापगढ़, रायबरेली, औरैया, कानपुर देहात, इटावा, फैज़ाबाद, सुल्तानपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, शामली, मुरादाबाद, उन्नाव
बिहार- औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, बेगूसराय, गया,नालंदा
झारखंड- बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद
मध्यप्रदेश- भोपाल, राजगढ़, गुना, रीवा, सतना, शहडोल
राजस्थान-कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बरन, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, उदयपुर, धौलपुर, अलवर, जयपुर
उत्तराखंड- देहरादून 
पश्चिम बंगाल-बर्दवान 
कर्नाटक-उडुपी, बल्लारी, गडग, बीदर, दक्षिण कन्नड ओर रामनगर
असम-कैचर, हैलकंदी, करीमगंज,कामरूप 
हरियाणा- भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, हिसार, झज्जर, सोनीपत, जींद, नूह, पलवल 
हिमाचल प्रदेश- बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना 
ओडिशा-अंगुल, ढेंकानाल, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बालासोर, भद्रक, मयूरभंज, बरगढ़, देबागढ़, संबलपुर, गंजाम, नयागढ़, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, केंदुझार 

Latest India News