A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आजम खान का भारतीय सेना पर विवादास्पद बयान, लगाया रेप का आरोप

आजम खान का भारतीय सेना पर विवादास्पद बयान, लगाया रेप का आरोप

'दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चा

Azam -Khan- India TV Hindi Azam -Khan

नई दिल्ली: हमेशा विवादों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा नेता आजम खान एक बार फिर से विवादित बयान देकर बुरी तरह फंस गए हैं। आजम खान ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार बैलेट से ज्यादा बुलेट पर भरोसा करती है यही वजह है कि देश में मौजूदा हालात बिगड़े हैं। इतना ही नहीं आज़म खान ने सेना पर भी सवाल खड़ा किया और इशारों-इशारों में सेना पर रेप करने तक के आरोप लगा दिए। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...

आज़म खान ने कहा कि, 'दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?'

आजम खान ने यह आरोप रामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान लगाए। उनकी वीडियो मीडिया में आने के बाद विवाद खड़ा हो गया। मामला सेना से जुड़ा होने के कारण सपा नेता भी आजम के इस बयान से किनारा करते दिख रहे हैं।

वहीं, सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बीजेपी ने आजम खान पर निशाना साधा है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आजम खान जैसे लोग आतंकवाद के बचाव में बयान देते हैं। वह हमेशा ऐसा करते आ रहे हैं। वह कभी यह बयान देते हैं कि केवल मुसलममानों के कारण जीत हुई थी। सेना पर विवादित बयान देते हुए आजम ने कहा कि ऐसे घटनाओं से देश को शर्मिंदा होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार
भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?

Latest India News