A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद

बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को शीतकाल के लिये श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु बंद कर दिये गये।

Badrinath shrine closed for winter today- India TV Hindi Badrinath shrine closed for winter today

देहरादून: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को शीतकाल के लिये श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु बंद कर दिये गये। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि परंपरागत पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट शाम पांच बजकर तेरह मिनट पर बंद कर दिये गये। 

उल्लेखनीय है कि शीतकाल में बर्फबारी और भीषण ठंड के कारण बदरीनाथ सहित सभी चारों धामों के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये बंद कर दिये जाते हैं तो अगले साल अप्रैल मई में दोबारा खोल दिये जाते हैं। अन्य तीनों धामों, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट पहले ही शीतकाल के लिए बंद किए जा चुके हैं।

Latest India News