A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हांगकांग में विरोध प्रदर्शन में नकाब पहनने पर पाबंदी

हांगकांग में विरोध प्रदर्शन में नकाब पहनने पर पाबंदी

कैरी लैम ने कहा कि नकाब विरोधी नियम बनाने का कारण है कि पिछले चार महीनों में हिंसा करने वाले लगभग सभी ने नकाब पहना है ताकि अपनी पहचान छिपाकर कानूनी सजा से बच सके। 

HongKong- India TV Hindi हांगकांग में चीन के खिलाफ नहीं थम रहे प्रदर्शन

बीजिंग। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख प्रशासक कैरी लैम ने शुक्रवार को विशेष प्रशासनिक बैठक बुलाकर आपात स्थिति कानून के मुताबिक विरोध प्रदर्शन में नकाब पहनने पर पाबंदी लगाने की नियमावली बनाई ताकि यथाशीघ्र ही सामाजिक स्थिति बहाल की जाए और हिंसा व मुठभेड़ रोकी जा सके।

कैरी लैम ने कहा कि नकाब विरोधी नियम बनाने का कारण है कि पिछले चार महीनों में हिंसा करने वाले लगभग सभी ने नकाब पहना है ताकि अपनी पहचान छिपाकर कानूनी सजा से बच सके। इस नियम से पुलिस को कानून लागू करने में मदद मिलेगी। नकाब पर पाबंदी लगाने की नियमावली शुक्रवार रात 12 बजे से प्रभावी होगी। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 25 हजार हांगकांग डॉलर जुर्माना और 1 साल की कारावास होगी।

Latest India News