A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भोपाल: सड़क पर कुत्तों का आतंक, मासूम को हमले में किया बुरी तरह जख्मी

भोपाल: सड़क पर कुत्तों का आतंक, मासूम को हमले में किया बुरी तरह जख्मी

 कुत्तों की आबादी शहर में इस तादाद में बढ़ रही है कि वो शहर के रहवासियों के लिए ही खतरा बनती जा रही है। 

<p>चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों लोग आवारा कुत्तों के जमघट से काफी आतंकित महसूस कर रहे हैं। शहर के जिस गली-मोहल्लों चौक-चौराहे पर नजर डालें वहां आवारा कुत्तों का जमघट ही दिखाई देता है। कुत्तों की आबादी शहर में इस तादाद में बढ़ रही है कि वो शहर के रहवासियों के लिए ही खतरा बनती जा रही है। रविवार को शहर का व्यस्तम इलाकों में से एक फतेहगढ़ में हर उस शख्स का दिल दहल गया जिसने मासूम फहद को देखा। रविवार के दिन फतेहगढ़ के आवारा कुत्ते ने इस मासूम को अपना शिकार बनाया था।

किसी तरह फहद ने कुत्तों से जूझ कर अपनी जान तो बचा ली लेकिन इस हमले में उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके चेहरे और शरीर पर कई गहरे घाव आए हैं। फिलहाल फहद का इलाज चल रहा है। इस हमले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसको फहद का वीडियो बताया जा रहा है। आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह गली में आ रहे बच्चे पर सामने से आते एक कुत्ते ने हमला कर दिया।

कुत्ते ने छलांग लगाकर बच्चे के मुह पर अटेक किया और उसको जबड़े से पकड़ लिया। अचानक हुए हमले के बाद भी बच्चे ने हिम्मत नहीं हारी और उसका डटकर मुकाबला किया। बच्चों को हार ना मानता देखकर आखिरकार कुत्ता उसे छोड़कर भाग गया। इस पूरी घटना से वहीं रहने वाले लोग काफी गुस्से और प्रशासन को लेकर काफी नाराज हैं। लोगों की मांग है कि सरकार इन कुत्तों को लेकर कुछ सख्त कदम उठाए। 

 

Latest India News