A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चक्रवात अम्‍फान की वजह से भुवनेश्‍वर-नई दिल्‍ली एसी स्‍पेशल ट्रेन का 4 दिन परिचालन होगा परिवर्तित मार्ग से

चक्रवात अम्‍फान की वजह से भुवनेश्‍वर-नई दिल्‍ली एसी स्‍पेशल ट्रेन का 4 दिन परिचालन होगा परिवर्तित मार्ग से

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा है कि ट्रेन का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय चक्रवात अम्फान से यात्रियों और ट्रेन दोनों की सुरक्षा के लिए लिया गया है।

BHUBANESWAR-NEW DELHI AC SPECIAL TRAIN TO RUN ON DIVERTED ROUTE FOR 4 DAYS DUE TO CYCLONE EFFECT- India TV Hindi Image Source : GOOGLE BHUBANESWAR-NEW DELHI AC SPECIAL TRAIN TO RUN ON DIVERTED ROUTE FOR 4 DAYS DUE TO CYCLONE EFFECT

नई दिल्‍ली। अम्‍फान चक्रवात के कारण ट्रेन संख्‍या 19 से 22 मई तक भुवनेश्‍वर से नई दिल्‍ली के लिए चलने वाली ट्रेन संख्‍या 02823 भुवनेश्‍वर-नई दिल्‍ली एसी स्‍पेशल ट्रेन और 18 से 21 मई तक नई दिल्‍ली से भुवनेश्‍वर के लिए चलने वाली ट्रेन संख्‍या 02824 नई दिल्‍ली-भुवनेश्‍वर एसी स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। यह ट्रेन अब भुवनेश्‍वर-संबलपुर सिटी-झारसुगडा-राउरकेला-टाटा होते हुए चलेगी। अगले चार दिन यह ट्रेन भद्रक-बालासोर-हिजली मार्ग पर नहीं चलेगी।

ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे ने कहा है कि ट्रेन का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय चक्रवात अम्‍फान से यात्रियों और ट्रेन दोनों की सुरक्षा के लिए लिया गया है।

मार्ग परिवर्तन की वजह से अगले चार दिनों तक बालेश्‍र, हिजली (खड़गपुर) आने-जाने वाले यात्रियों को इन ट्रेनों की सेवा नहीं मिलेगी।

ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे चक्रवात संबंधी परिस्थितियों पर अपनी नजर बराबर बनाए हुए है। अधिकारियों ने कहा कि वह चक्रवात संबंधी अन्‍य जानकारी को समय-समय पर यात्रियों को बताती रहेगी।

Latest India News