A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पेट्रोल से चलती है यह साइकिल, माइलेज जानकर रह जायेंगे हैरान

पेट्रोल से चलती है यह साइकिल, माइलेज जानकर रह जायेंगे हैरान

नई दिल्ली: आज 10 में से 8 लोगों के पास अपनी गाड़ी है जिससे संड़कों पर जाम प्रदूषण की समस्याएं बढ़ने लगी है। ऐसे में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन जाम जैसी समस्याओं

cycle- India TV Hindi cycle

नई दिल्ली: आज 10 में से 8 लोगों के पास अपनी गाड़ी है जिससे संड़कों पर जाम प्रदूषण की समस्याएं बढ़ने लगी है। ऐसे में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन जाम जैसी समस्याओं से बचने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। भारत में एक व्यक्ति ने ऐसी एक साइकिल बनाई है जो 1 लीटर पेट्रोल में 200 किलोमीटर चल सकती है। आपको यह बात जरूर हैरान कर सकती है और यह भी हो सकता है कि आपको इस बात पर यकीन ना हो लेकिन यह सच है। माउंट आबू में सरकारी नौकरी करने वाले राजकमल ने इस साइकिल को बनाया है।

राजकमल ने ऑटो मोबाइल में डिग्री प्राप्त की है। राजकमल का कहना है कि उन्होंने इस साइकिल को इसलिए बनाया है ताकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बाजार जाने में और कोई भी काम को करने में परेशानी ना हो। राजकमल ने साइकिल में गाड़ियों की तरह हेडलाइट भी होगी। जिससे इसका इस्तेमान रात के समय भी किया जा सकता है। राजकमल के बताए अनुसार, उन्हें इस साइकिल के डिजाइन में 3 साल का समय लगा है। इसमें कुछेक काम और होना बाकी है, जिसमें गिनती के ही दिनों का समय और लगेगा।

क्या हैं खूबियां:
- इसमें 80 सीसी टू स्ट्रोक असेंबल इंजिन है।
-  यह साईकिल 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है
- पैडल मारने के बाद क्लच छोड़ने पर हो जाएगी स्टार्ट।
- पेट्रोल टैंक की क्षमता 2 लीटर है।
-  इसे पेट्रोल खत्म हो जाने पर पैडल द्वारा भी चलाया जा सकता है।

 

Latest India News