A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पठानकोट केस में बड़ा खुलासा, मसूद अजहर को पाकिस्तान ने छोड़ दिया

पठानकोट केस में बड़ा खुलासा, मसूद अजहर को पाकिस्तान ने छोड़ दिया

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर को छोड दिया है। मसूद अजहर पाकिस्तानी सिक्युरिटी एजेंसीज की कस्टडी में नहीं हैं। पाकिस्तान से आई ज्वाइंट इंवेस्टिगेशन टीम ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी

nia

14 अप्रैल को पाकिस्तान जा सकती है NIA की टीम

आज ये भी साफ हो गया कि पठानकोट आतंकी हमले की जांच के लिए अब नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) की टीम पाकिस्तान जाएगी। NIA की टीम 14 अप्रैल को पाकिस्तान जा सकती है। एनआईए चाहती है कि जल्द से जल्द पाकिस्तान जाकर मामले की जांच की जाए इसलिए एनआईए की तरफ से पहले 7 अप्रैल की तारीख दी गई थी लेकिन इस तारीख पर दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बनी।

खबर है कि 14 अप्रैल को ही भारत की जांच टीम अब पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे के लिए पाकिस्तान को डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए बता दिया गया है। 1 अप्रैल से ही पाकिस्तान जाने के लिए औपचारिकताएं शुरू हो जाएगी। NIA की टीम के जो अधिकारी पाकिस्तान जाएंगे उनके नाम शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

Latest India News