A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Bihar flood 2017: पूर्णिया में बाढ़ की विनाशलीला, रेल-सड़क संपर्क टूटा

Bihar flood 2017: पूर्णिया में बाढ़ की विनाशलीला, रेल-सड़क संपर्क टूटा

नेपाल से तबाही बनकर आए सैलाब ने बिहार के पूर्णिया ज़िले में भी भीषण तबाही मचाई है। वहां से गुजरने वाले स्टेट और नेशनल हाईवे पानी में बह चुके हैं। रेलवे ट्रैक के नीचे से जमीन खिसक चुकी है।

Purnia flood- India TV Hindi Image Source : PTI Purnia flood

पूर्णिया: नेपाल से तबाही बनकर आए सैलाब ने बिहार के पूर्णिया ज़िले में भी भीषण तबाही मचाई है। वहां से गुजरने वाले स्टेट और नेशनल हाईवे पानी में बह चुके हैं। रेलवे ट्रैक के नीचे से जमीन खिसक चुकी है। यहां गांव के गांव और शहर का इलाका भी डूबा हुआ है। रेल की पटरियां उखड़ गई हैं। बाढ़ से बदहाल लोग सड़कों पर जिंदगी गुजार रहे हैं। इन लोगों को खाने-पीने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है। पीने के साफ पानी भी इन्हें नसीब नहीं है। भूख-प्यास से व्याकुल ये लोग प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं। 

रेलवे ट्रैक और सड़क सबकुछ बाढ़ में तहस-नहस हो चुका है। हालात ये है कि दूसरे हिस्सों से इस इलाके का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है, यही वजह है कि रेस्क्यू के साथ-साथ लोगों तक मदद पहुंचाने में भी मुश्किलें आ रही हैं और वो देरी लोगों के आक्रोश की वजह बन रही है। 

Latest India News