A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बिहार बाढ़ की सबसे खौफनाक तस्वीर, दौड़ कर पार कर रहे थे पुल, 3 बहे

बिहार बाढ़ की सबसे खौफनाक तस्वीर, दौड़ कर पार कर रहे थे पुल, 3 बहे

पुल के किनारे का हिस्सा पूरी तरह बह चुका था। किनारे दर्जनों लोग खड़े थे। लोगों को अंदेशा था कि पुल का ये हिस्सा कभी भी गिर सकता है। बावजूद इसके लोग पुल पार करने की कोशिश कर रहे थे। दूर खड़े कुछ लोग ऐसा करने से मना भी कर रहे थे लेकिन कोई मानने को तैया

araria-bridge- India TV Hindi araria-bridge

नई दिल्ली: बिहार के अररिया में बाढ़ के भीषण तबाही मचाने का वीडियो सामने आया है जहां नदी के प्रचंड वेग से आधा पुल बह चुका था, लेकिन इसी आधे पुल को लोग पार कर रहे थे। मामला अररिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग NH-327 जीरोमाइल के पास कोसी नहर के पुल का है। सैलाब की तेज लहरें पुल के नीचे की मिट्टी को धीरे-धीरे काटती जा रही है लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं थे। वे जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं बिना ये सोचे कि अगले पल क्या होने वाला है। ये भी पढ़ें: अमेरिका में बना सबसे बड़ा हिंदू मंदिर? जानिए दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का सच

पुल के किनारे का हिस्सा पूरी तरह बह चुका था। किनारे दर्जनों लोग खड़े थे। लोगों को अंदेशा था कि पुल का ये हिस्सा कभी भी गिर सकता है। बावजूद इसके लोग पुल पार करने की कोशिश कर रहे थे। दूर खड़े कुछ लोग ऐसा करने से मना भी कर रहे थे लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। एक-दूसरे को देखकर लोग खोखले पुल के हिस्से को दौड़ते हुए पार करने की कोशिश कर रहे थे और तभी ये हादसा हो गया।

तस्वीरें तेरह अगस्त सुबह नौ बजे की है। पहले दो-तीन लोगों ने सड़क पार की। इन्हें देखकर कुछ और लोगों का हौसला बढ़ा। धीरे-धीरे रेस शुरू हो गई कि सड़क धंसने से पहले क्यों न रास्ता पार कर जाएं क्योंकि ज्यों ही ये सड़क टूटती पूरे इलाके का संपर्क देश-दुनिया से कट जाता। लोगों को सड़क पार करते देख एक महिला भी दो बच्चों के साथ सड़क पार करने लगी लेकिन एक ही पल में ये हादसा हुआ और तीनों तेज लहरों में बह गए। लेकिन उन्हें बचाने की हिम्मत किसी को नहीं हुई क्योंकि सैलाब की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि लोग उन्हें सिर्फ देखते रह गए। दो दिन बाद इनके शव बरामद किए गए।

Latest India News