A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए आगे आए संबित पात्रा, दान किया प्लाज्मा

कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए आगे आए संबित पात्रा, दान किया प्लाज्मा

पिछले महीने कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को प्लाज्मा दान किया।

Sambit Patra- India TV Hindi Image Source : TWITTER Sambit Patra

नई दिल्ली: पिछले महीने कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को प्लाज्मा दान किया। पात्रा ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘सेवाभाव’ का मंत्र दिया है। उसी से प्रेरित होकर मैंने अपने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का आशीर्वाद लिया और आज प्लाज्मा दान किया। (मैं) उन सभी लोगों से प्लाज्मा दान करने का अनुरोध करता हूं, जिन्हें कोविड-19 का संक्रमण हुआ और अब ठीक हो गए हैं।’’

प्लाज्मा थेरेपी के तहत स्वस्थ हो गए कोविड-19 के मरीजों द्वारा दान किए गए प्लाज्मा को इस महामारी के गंभीर रोगियों को चढ़ाया जाता है। इस प्लाज्मा में एंटीबॉडी होता है। कई राज्य सरकारों और अस्पतालों ने प्लाज्मा बैंक स्थापित किया है।

पात्रा ने अस्पताल में प्लाज्मा दान करने से पहले नड्डा से अपनी भेंट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर डाली। पात्रा कुछ सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और वह गुड़गांव में एक निजी अस्पताल में कुछ दिनों तक भर्ती थे।

Latest India News