A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पांच पर्वतारोहियों के शव नंदा देवी पूर्वी चोटी पर देखे गए, चोटी पर चढ़ने के दौरान हुए थे लापता

पांच पर्वतारोहियों के शव नंदा देवी पूर्वी चोटी पर देखे गए, चोटी पर चढ़ने के दौरान हुए थे लापता

भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने लापता हुए आठ पर्वतारोहियों में से पांच के शव उत्तराखंड के नंदा देवी पूर्वी चोटी पर सोमवार को देखे।

Bodies spotted of missing climbers in Nanda Devi: Report- India TV Hindi Bodies spotted of missing climbers in Nanda Devi: Report

भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने लापता हुए आठ पर्वतारोहियों में से पांच के शव उत्तराखंड के नंदा देवी पूर्वी चोटी पर सोमवार को देखे। आठ सदस्यों की टीम में ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोही थे जो नंदा देवी पूर्वी चोटी पर चढ़ने के दौरान लापता हो गए। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वी के जोगदांडे ने बताया कि वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने सोमवार को तलाश अभियान के दौरान पांच पर्वतारोहियों के शव नंदा देवी पूर्वी चोटी के पास देखे।

Bodies spotted of missing climbers in Nanda Devi: Report

उन्होंने कहा कि नंदा देवी पूर्वी चोटी के नजदीक चढ़ाई के दौरान संभवत: हिमस्खलन के कारण पर्वतारोहियों की मौत हो गई। ब्रिटेन के चार पर्वतारोहियों को रविवार को बचाने के बाद उनसे मिली सूचना के आधार पर हवाई तलाश के दौरान ये शव देखे गए। जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘हम केंद्र को रिपोर्ट भेज रहे हैं। निर्देश मिलने के बाद हम आगे का बचाव अभियान शुरू करेंगे।’’ 

Bodies spotted of missing climbers in Nanda Devi: Report

ब्रिटेन के मशहूर पर्वतारोही मार्टिन मोरान के नेतृत्व में यह टीम उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 7434 मीटर ऊंचे नंदा देवी पूर्वी चोटी पर लापता हो गई। नयी दिल्ली में भारतीय पर्वतारोही फाउंडेशन का एक संपर्क अधिकारी भी उस टीम का हिस्सा था। वे 13 मई को चोटी पर चढ़ाई के लिए मुंश्यारी से रवाना हुए थे लेकिन 25 मई को नियत तारीख पर आधार शिविर में नहीं लौटे। 

VIDEO: बचाए गए पर्वतारोही बता रहे है अपना अनुभव

Latest India News