A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली: खान मार्केट में बम होने की कॉल से दहशत, तलाश जारी

दिल्ली: खान मार्केट में बम होने की कॉल से दहशत, तलाश जारी

इलाके में के9 टीम के साथ बम निरोधक दस्ता व अधिकारी तलाशी में जुटे हैं। पुलिस उपायुक्त बी.के. सिंह ने कहा कि बाजार व आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Khan-Market-Bomb- India TV Hindi Image Source : PTI Khan-Market-Bomb

नई दिल्ली: दिल्ली के खान मार्केट इलाके में बम होने की कॉल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने बम निरोधक व श्वान दस्ते के साथ शुक्रवार को तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस को सुबह करीब 7 बजे फोन करके खान मार्केट में बम होने की सूचना दी गई।

इलाके में के9 टीम के साथ बम निरोधक दस्ता व अधिकारी तलाशी में जुटे हैं। पुलिस उपायुक्त बी.के. सिंह ने कहा कि बाजार व आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सिंह ने कहा, "यह कॉल नई दिल्ली जिले के बाहरी इलाके से आई थी। हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।" डीसीपी ने कहा, "सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। हालांकि, डरने की जरूरत नहीं है। अभी तक किसी तरह की संदेहास्पद चीज नहीं मिली है।"

सिंह ने कहा, "यह झूठी कॉल हो सकती है। हम कॉलर के ठिकाने की जांच कर रहे है और उसका पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं।"

Latest India News