A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद मुम्बई हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 को खाली कराया गया

बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद मुम्बई हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 को खाली कराया गया

हवाई अड्डा अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के एक हिस्से को शनिवार को खाली करा लिया गया।

Bomb threat call causes panic at Mumbai airport, Terminal 2 evacuated- India TV Hindi Bomb threat call causes panic at Mumbai airport, Terminal 2 evacuated

मुम्बई: हवाई अड्डा अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के एक हिस्से को शनिवार को खाली करा लिया गया। मुम्बई हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल परिसर में तलाशी अभियान चल रहे है।अधिकारी ने बताया, ‘‘मुम्बई हवाई अड्डे के अधिकारियों को सुबह लगभग 11 बजे एक कॉल मिली थी जिसमें धमकी दी गई थी कि अगले 12 घंटों में अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल में बम विस्फोट किया जायेगा। 

इसके बाद विभिन्न एयरलाइन के कार्यालयों और पूर्व प्रस्थान तथा आगमन क्षेत्र को खाली करा लिया गया।’’ उन्होंने बताया कि इस धमकीभरे ‘‘कॉल’ का आकलन करने के लिए बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) को बुलाया गया। मुंबई हवाई अड्डे पर परिचालन पहले से ही चल रहे रखरखाव और मरम्मत कार्य के कारण बंद है। यह मरम्मत कार्य सात फरवरी को शुरू हुआ था। 

Latest India News