A
Hindi News भारत राष्ट्रीय UP के सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे

UP के सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे

बताया जा रहा है कि फफराकुंड के करीब ओबरा डैम स्टेशन के पास करीब 6 बजे ये हादसा हुआ है। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पीयूष गोयल के रेल मंत्री का पद संभालने के बाद यह पहला रेल हादसा है।

Shaktipunj_Express_derails- India TV Hindi Shaktipunj_Express_derails

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गुरुवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ है, शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ये ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी और यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि फफराकुंड के करीब ओबरा डैम स्टेशन के पास करीब 6 बजे ये हादसा हुआ है। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पीयूष गोयल के रेल मंत्री का पद संभालने के बाद यह पहला रेल हादसा है। ये भी पढ़ें: वायरल सच: राम रहीम ने रोका भारत-चीन युद्ध? जानें बाबा के ‘सुपर पावर’ का सच

बता दें कि पिछले एक महीने में यूपी में हुआ ये तीसरा रेल हादसा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त को मुज़फ्फरनगर के खतौली के पास बड़ा रेल हादसा हुआ था। कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं थी। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों अन्‍य घायल हो गए थे।

वहीं दूसरा हादसा पांच दिनों के भीतर 23 अगस्त को हुई  जब आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मानव रहित फाटक पर फंसे एक डंपर में ट्रेन के टकराने से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 74 लोग घायल हुए थे। ये हादसा मंगलवार रात 2:50 बजे अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच हुआ था।

Latest India News