A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब से सटी पाकिस्‍तान सीमा पर लगातार तीसरे दिन दिखाई दिया ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

पंजाब से सटी पाकिस्‍तान सीमा पर लगातार तीसरे दिन दिखाई दिया ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

पाकिस्तान की ओर से पंजाब से सटी सीमा में ड्रोन भेजे जाने का सिलसिला जारी है। बुधवार शाम लगातार तीसरे दिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय लोगों ने ड्रोन देखा।

<p>pakistani drone</p>- India TV Hindi pakistani drone

पाकिस्‍तान की ओर से पंजाब से सटी सीमा में ड्रोन भेजे जाने का सिलसिला जारी है। बुधवार शाम लगातार तीसरे दिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्‍थानीय लोगों ने ड्रोन देखा। पाकिस्‍तान की ओर से हो रही इस नापाक हरकत को देखते हुए सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। स्‍थानीय पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। 

बीएसएफ के सूत्रों के अनुसार पंजाब के फिरोज़पुर जिले के हुसैनीवाला गांव में बुधवार शाम करीब 7.15 बजे दिखाई दिया। बीएसएफ के अनुसार इसे सुरक्षा बलों ने पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा। इसके बाद स्‍थानीय लोगों ने भी पाकिस्‍तानी ड्रोन दिखाई देने की शिकायत की। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। 

Latest India News