A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कैबिनेट ने PoK के शरणार्थियों के लिए 2000 करोड़ रुपये के पैकेज को दी मंजूरी

कैबिनेट ने PoK के शरणार्थियों के लिए 2000 करोड़ रुपये के पैकेज को दी मंजूरी

नई दिल्ली: सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के विस्थापित लोगों के लिए दो हजार करोड़ रूपये के विकास पैकेज को आज मंजूरी दी। (देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए

pm modi- India TV Hindi pm modi

नई दिल्ली: सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के विस्थापित लोगों के लिए दो हजार करोड़ रूपये के विकास पैकेज को आज मंजूरी दी।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी ताकि 36 हजार 384 परिवारों को बढ़ी हुई आर्थिक सहायता दी जा सके। स्वतंत्रता के बाद पीओके से विस्थापित होने वाले इनमें अधिकतर लोग जम्मू क्षेत्र में रह रहे हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक परिवार को सहायता के तौर पर करीब साढ़े पांच लाख रूपये मिलेंगे।

पश्चिम पाकिस्तान के शरणार्थियों में अधिकतर पीओके से हैं जो जम्मू, कठुआ और रजौरी जिले के अलग-अलग स्थानों पर बसे हुए हैं। बहरहाल जम्मू-कश्मीर के संविधान के मुताबिक वे राज्य के स्थायी निवासी नहीं हैं।

Latest India News