A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ा

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ा

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ा दिया है। इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों तथा 58 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। यह

Arun Jaitly- India TV Hindi Arun Jaitly

नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ा दिया है। गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने के फैसले को मंजूरी मिल गई। इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों तथा 58 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। यह एक जुलाई से लागू होगा। 

(देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

दो प्रतिशत महंगाई भत्ते से 5,622.10 करोड़ रुपये का सालाना बोझ आएगा। पूरे आठ महीने (जुलाई-फरवरी) में देखा जाए तो कुल बोझ 3,748.06 करोड़ रपये होगा। 

इससे पहले, सरकार ने इस वर्ष की शुरूआत में महंगाई भत्ता मूल वेतन का 6 प्रतिशत बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया था। बाद में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से इसका विलय मूल वेतन में कर दिया गया। 

 

Latest India News