A
Hindi News भारत राष्ट्रीय यूपी: कार में पकड़ा एक करोड़ नकद, थाने ही नहीं पहुंची गाड़ी

यूपी: कार में पकड़ा एक करोड़ नकद, थाने ही नहीं पहुंची गाड़ी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान कार में एक करोड़ रुपये नकदी पकड़े जाने का मामला सामने आया है। इसमें सभी नोट 500 और 1000 रुपये के थे।

Representative Image- India TV Hindi Representative Image

निघासन/लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान कार में एक करोड़ रुपये नकदी पकड़े जाने का मामला सामने आया है। इसमें सभी नोट 500 और 1000 रुपये के थे।

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सूत्रों के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र बम्हनपुर स्थित पलिया निघासन रोड पर थाने के 2 दरोगा ने शक होने पर एक कार को रुकवाया। तलाशी में कार की पिछली सीट के नीचे 500 और 1000 रुपये के नोट निकले। नकदी करीब एक करोड़ रुपये था। कुछ देर तक ड्राइवर और उसमें बैठे युवक से बातचीत होती रही। उसके बाद पुलिस कार थाने की ओर लेकर जाने लगी। लेकिन गाड़ी थाने नहीं पहुंची।

वहीं ड्राइवर और कार में बैठा युवक का भी कुछ पता नहीं चला। कार कहां गई इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है। खबर है कि रुपयों से भरी गाड़ी किसी राजनीतिक दल की थी। प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश यादव ने बताया कि इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी उनको नहीं मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Latest India News