A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सीबीआई की करप्शन के खिलाफ स्पेशल ड्राईव, देशभर में 150 जगह पर किया गया सरप्राइज चेक

सीबीआई की करप्शन के खिलाफ स्पेशल ड्राईव, देशभर में 150 जगह पर किया गया सरप्राइज चेक

सीबीआई द्वारा शुक्रवार को एक स्पेशल ड्राईव चलाई गई। देश भर में विजिलेंस अफसरों के साथ मिलकर ज्वाइंट सरप्राइज चैक्स किये गए। यह ज्वाइंट चैक्स ऐसी कई जगहों पर किए गए जहां करप्शन का शक था।

<p>CBI carries out joint surprise checks at 150 places...- India TV Hindi CBI carries out joint surprise checks at 150 places across country against corruption

सीबीआई द्वारा शुक्रवार को एक स्पेशल ड्राईव चलाई गई। देश भर में विजिलेंस अफसरों के साथ मिलकर ज्वाइंट सरप्राइज चैक्स किये गए। यह ज्वाइंट चैक्स ऐसी कई जगहों पर किए गए जहां करप्शन का शक था। यह ड्राईव वहां कि गई जहां करप्शन के बारे में आम लोगों, छोटे व्यापरियों ने सरकारी विभागों में शिकायत दी थी। यह ज्वाइंट सरप्राइज चैक्स उन जगहों को स्पेसिफाइ और हाइलाइट करने के लिए भी की गई जो करप्शन में लिप्त है। इन जगहों पर करप्शन को घटाने के लिए आने वाले दिनों में यह स्पेशल ड्राईव फिर चलाई जाएगी।

रेलवे, कोल माइल्स एन्ड कोल फील्ड्स, मेडिकल/हेल्थकेयर ऑर्गेनाइजेशन, कस्टम डिपार्टमेंट, फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, पावर, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, ईएसआईसी, ट्रांसपोर्ट, सीपिब्ल्यूडी, डायरेक्टर्स ऑफ स्टेट, फायर सर्विसेस, सब रजिस्ट्रार ऑफिस, इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट ऑफ एनटीसी, जीएसटी डिपार्टमेंट, नेशनल हाइवेज, बीएवीपी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पब्लिक सेक्टर ऑइल कंपनी, डीजीएफटी, पब्लिक सेक्टर बैंक्स, फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन, एएसआई, एग्रीकल्चर, शिपिंग कोरपोर्र्शन बीएसएनएल, माइंस एन्ड मिनरल्स, केंटेन्मेंट बोर्ड इन सभी विभागों में देशभर में 150 जगहों पर विजिलेंस अफसरों के साथ मिलकर सीबीआई ने शुक्रवार को ज्वाइंट सरप्राइज चैक्स किए।

इसका मकसद इन विभागों में करप्शन की सरप्राइज चैक्स करना और लोगों को जागरूक करना है। चैक्स अभी कई दिन चलेगा। कई जगह जहां करप्शन का शक था वहां से काफी डॉक्युमेंट्स रिकवर किए गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इज ऑफ लिविंग (सरल जीवन जीने) का नारा दे चुके है। इन ज्वाइंट सरप्राइज चैक्स को इज ऑफ लिविंग और इज ऑफ बिजनेस से जोड़कर देखा जा सकता है।

इन 150 से ज्यादा जगहों पर किया गया सरप्राइज चैक

जगह - दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, गोहाटी, श्रीनगर, शिलौंग, चड़ीगढ़, शिमला, चेन्नई, मदुरई, कॉलकता, हैदराबाद, बैगलोर, मुम्बई, पुणे, गांधीनगर, गोवा, जबलपुर, नागपुर, पटना, रांची, गाजियाबाद, देहरादून, लखनऊ। इन शहरो में 150 से ज्यादा जगह सीबीआई ने इन विभागों में विजिलेंस अफसरों के साथ मिलकर सरप्राइज चैक किया है।

Latest India News