A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रधानमंत्री का PA बनकर प्रशासनिक अधिकारी को किया फोन, CBI ने दर्ज किया केस

प्रधानमंत्री का PA बनकर प्रशासनिक अधिकारी को किया फोन, CBI ने दर्ज किया केस

सीबीआई ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव बनकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।

<p>CBI registered case against unknown person for subject...- India TV Hindi CBI registered case against unknown person for subject impersonation by someone as Principal Advisor to PM

नई दिल्ली: सीबीआई ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव बनकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। दरअसल पुडुचेरी के माहे इलाके में प्रशासक अधिकारी अमन शर्मा को एक अज्ञान व्यक्ति का फोन आया जिसका नाम पीके मिश्रा है। उसने कहा कि वो प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव बात कर रहा है और उसे पांडिचेरी के जेआईपीएमईआर में पढ़ रही उनकी बेटी के लिए कुछ फेवर चाहिए। यह पीएमओ का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी और प्रतिरूपण का मामला है। ऐसे में सीबीआई से अनुरोध किया गया है कि वह आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज करे।

Latest India News