A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM मोदी के नाम पर चंदा उगाहने के मामले में CBI ने केस दर्ज किया

PM मोदी के नाम पर चंदा उगाहने के मामले में CBI ने केस दर्ज किया

CBI ने हरियाणा के एक निवासी और अन्य के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का दुरुपयोग कर चंदा उगाहने का एक मामला दर्ज किया है।

Narendra Modi- India TV Hindi Image Source : PTI Narendra Modi

नई दिल्ली: CBI ने हरियाणा के एक निवासी और अन्य के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का दुरुपयोग कर चंदा उगाहने का एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सीबीआई ने फरीदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी विचार मंच के अध्यक्ष जे.पी. सिंह और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोपों में गुरुवार को मामला दर्ज किया है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि जे.पी. सिंह और उसके साथियों ने मोदी के नाम का इस्तेमाल कर 2015 से 2017 के बीच गलत तरीके से चंदा मांगकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। आरोपी एक वेबसाइट चलाते थे, जिसका पता डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनएमवीएमइंडिया डॉट ऑर्ग था, जिसपर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी हुई थी।

Latest India News