A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तीस हजारी कोर्ट हंगामा: SIT के हाथ लगी अहम जानकारियां, वकीलों की ओर से हुई थी मारपीट की शुरुआत

तीस हजारी कोर्ट हंगामा: SIT के हाथ लगी अहम जानकारियां, वकीलों की ओर से हुई थी मारपीट की शुरुआत

पार्किग को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग नहीं की गई थी बल्कि जब वकीलों ने डीसीपी को घेरा उस वक्त फायर किया गया। इस बीच दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुए हंगामे का एक नया वीडियो सामने आया है

तीस हजारी कोर्ट हंगामा: SIT के हाथ लगी अहम जानकारियां, वकीलों की ओर से हुई थी मारपीट की शुरुआत- India TV Hindi तीस हजारी कोर्ट हंगामा: SIT के हाथ लगी अहम जानकारियां, वकीलों की ओर से हुई थी मारपीट की शुरुआत

नई दिल्ली: वकीलों और पुलिस की झड़प की जांच कर रही पुलिस को कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी को पता चला है कि झड़प के दौरान तीसरी बटालियन के एक कॉस्टेबल ने डीसीपी नॉर्थ को बचाने के लिए हवा में फायरिंग की थी। बुलेट किसी के उपर गन तानकर फायर नहीं किया गया था।

पार्किग को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग नहीं की गई थी बल्कि जब वकीलों ने डीसीपी को घेरा उस वक्त फायर किया गया। इस बीच दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुए हंगामे का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखने से पता चलता है कि पार्किंग को लेकर मारपीट की शुरुआत वकीलों की ओर से हुई थी।

वहीं तीस हज़ारी कोर्ट में हुए बवाल का मामला अभी थमा भी नहीं था कि कल साकेत कोर्ट के सामने का नया वीडियो वायरल हो गया। एक पुलिस वालों को एक वकील बुरी तरह पीटता नजर आया। साकेत कोर्ट, द्वारका कोर्ट में भी बवाल हुआ। कहीं वीडियो बनाने वालों को पीट दिया तो कहीं रिक्शे वाले को।

Latest India News