A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, रिहायशी इलाकों में दागे मोर्टार

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, रिहायशी इलाकों में दागे मोर्टार

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया है।

<p>Ceasefire Violation </p>- India TV Hindi Ceasefire Violation 

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना की ओर से मंगलवार सुबह करीब 6 बजे मोर्टार से हमले किए गए। ये हमले सीमा से सटे मानकोट और मांढेर सेक्टर में किया गया है। पाकिस्तान लगातार इन इलाकों में मौजूद रिहायशी क्षेत्रों में गोलीबारी से लेकर मोर्टार के हमले कर रहा है। फिलहार इन हमलों में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। 

पाकिस्तानी सेना आए दिन जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन करती रहती है। जिसका भारतीय सेना द्वारा लगातार मुंहतोड़ जवाब भी दिया जाता है। अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए Anti-Tank Guided Missiles का इस्तेमाल किया है। भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार सेना की टुकड़ियों ने हाल ही में कुपवाड़ा सेक्टर के सामने स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकियों को निशाना बनाने के लिए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। भारतीय सेना द्वारा की गई ये कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को भारत में धकेलने के लिए की जा रही गोलीबारी के जवाब में की गई।

Latest India News