A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर के हालात पर पीएम मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक की

कश्मीर के हालात पर पीएम मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रात जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। 

PM Modi And Rajnath Singh- India TV Hindi PM Modi And Rajnath Singh

नई दिल्ली: नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रात जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रमजान के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ स्थगित अभियान की अवधि की समीक्षा की गई। अभियान को स्थगित किये जाने की मियाद आज खत्म हो गयी। 

अधिकारियों ने बताया कि बैठक के दौरान समझा जाता है कि गृह मंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या समेत हाल में हुई हत्याओं के मद्देनजर कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। यह बैठक प्रधानमंत्री द्वारा आरएसएस नेताओं को दिये गए रात्रिभोज से पहले हुई। उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम बढ़ाने से पहले केंद्र कुछ और दिनों तक स्थिति की समीक्षा कर सकता है।रमजान में संघर्ष विराम की घोषणा 17 मई को की गई थी। 

संक्षिप्त बैठक के दौरान समझा जाता है कि गृह मंत्री ने दो महीने की अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है। 

बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शरीक हुए। उन्होंने बताया कि यह बैठक अहम है क्योंकि रमजान के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ अभियान स्थगित रखने की घोषणा की अवधि आज समाप्त हो रही है। गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में इस साल 55 से अधिक आतंकवादी और 27 स्थानीय लोग मारे जा चुके हैं। 

 

Latest India News