A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना वायरस: केंद्र ने राज्यों की मदद के लिए 30 अधिकारियों को तैनात किया

कोरोना वायरस: केंद्र ने राज्यों की मदद के लिए 30 अधिकारियों को तैनात किया

कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए केंद्र ने संयुक्त सचिव और उससे ऊपर की रैंक के 30 अधिकारियों को मंगलवार को तैनात किया।

<p>कोरोना वायरस: केंद्र...- India TV Hindi Image Source : FILE कोरोना वायरस: केंद्र ने राज्यों की मदद के लिए 30 अधिकारियों को तैनात किया

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए केंद्र ने संयुक्त सचिव और उससे ऊपर की रैंक के 30 अधिकारियों को मंगलवार को तैनात किया। देश में कोरोना वायरस के 137 मामले सामने आने और तीन लोगों की मौत होने के बाद यह कदम उठाया गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, “ भारत सरकार ने भारत में कोविड 19 से प्रभावी ढंग से निपटने में राज्य सरकारों की मदद के लिए संयुक्त सचिव और उसके ऊपर के स्तर के 30 अधिकारियों को तैनात किया है।”

17 मार्च तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कोरोना से ग्रसित भारतीय कोरोना से ग्रसित विदेशी ठीक हो चुके लोग मृत्यु
आंध्र प्रदेश 1 0 0 0
दिल्ली 8 0 2 1
हरियाणा 2 14 0 0
कर्नाटक 11 0 0 1
केरल 24 2 3 0
महाराष्ट्र 36 3 0 1
ओडिशा 1 0 0 0
पंजाब 1 0 0 0
राजस्थान 2 2 3 0
तमिलनाडू 1 0 0 0
तेलंगाना 3 2 1 0
जम्मू-कश्मीर 3 0 0 0
लद्दाख 6 0 0 0
उत्तर प्रदेश 14 1 5 0
उत्तराखंड 1 0 0 0
कुल 113 24 14 3

स्रोत: स्वास्थ्य मंत्रालय

बता दें कि चीन से शुरू हुआ कोराना वायरस अब पूरी दुनिया को चपेट में ले चुका है। दुनिया भर में 1.80 लाख केस पॉजिटिव पाए गए हैं। यह वायरस 158 देशों में फैल चुका है। दुनिया में सबसे ज्यादा चीन में सबसे ज्यादा 3200 लोगों की जान गई है। चीन के बाद इटली में सबसे ज्यादा 2100 लोगों की मौत हुई है। वहीं, भारत में कोरोना वायरस के 137 केस हैं, जिनमें से 14 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए हेल्थ मिनिस्ट्री ने एडवाइजरी भी जारी की है। 

देशभर में स्कूल-कॉलेज, मॉल्स बंद करने का निर्देश दिए गए हैं। एडवाइजरी में पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के कम इस्तेमाल की सलाह दी है। मुंबई में सिद्धिविनायक,महालक्ष्मी, मुंबा देवी मंदिर बंद कर दिए गए हैं, साथ ही उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली में 31 मार्च तक जिम, नाइट क्लब,स्पा बंद किए गए हैं। समारोह में 50 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकेंगे, गुजरात में खुले में थूकने पर 500 रुपए जुर्माना लगाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर 1075 जारी किया है।

Latest India News