A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Chamoli में जिंदगी बचाने की जंग जारी, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें

Chamoli में जिंदगी बचाने की जंग जारी, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें

तपोवन में बड़ी टनल से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। इस टनल में 30 से 40 मजदूरों के फंसे होने की बात कही जा रही है। रविवार को हुए हादसे में 200 से ज्यादा लोग लापता है।

<p>Chamoli glacier tapovan rescue operation photo...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Chamoli glacier tapovan rescue operation photo video 

चमोली. चमोली में रविवार को आई 'जल प्रलय' ने भारी तबाही मचाई। ग्लेशियर टूटने के कारण आई बाढ़ की वजह से यहां न सिर्फ दो प्रोजेक्ट्स बह गए बल्कि बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आंशका भी जताई जा रही है। अबतक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं।

Image Source : PTIChamoli में जिंदगी बचाने की जंग जारी

तपोवन में बड़ी टनल से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। इस टनल में 30 से 40 मजदूरों के फंसे होने की बात कही जा रही है। रविवार को हुए हादसे में 200 से ज्यादा लोग लापता है। मलबे में दबे लोगों की खोज के लिए ITBP के जवान बचाव कार्य में स्निफर डॉग की मदद ले रहे हैं।

Image Source : PTIChamoli में जिंदगी बचाने की जंग जारी

उत्तराखंड के ADG मनोज रावत ने कहा, ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान को हम अब कम करने का प्रयास कर रहे हैं। बहुत सारे लोग इसमें लापता हुए हैं।  NTPC डैम में काम कर रहे लोग लापता हुए हैं और डैम को भारी नुकसान हुआ है।

Image Source : PTIChamoli में जिंदगी बचाने की जंग जारी

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अब तक हमने 18 शव बरामद किए हैं और लापता लोगों की संख्या 202 है। हमने टनल में 80 मीटर तक मलबा हटा दिया है, आगे हमारी मशीनें लगी हुई हैं और हमें शाम तक कुछ सफलता मिलने की उम्मीद है।

Image Source : PTIChamoli में जिंदगी बचाने की जंग जारी

NDRF के DG एस.एन. प्रधान ने कहा कि अभी हमारा पूरा ध्यान 2.5 किलोमीटर लंबी सुरंग के अंदर फंसे हुए लोगों को बचाने पर है। सभी टीमें उसी काम में लगी हुई हैं। सुरंग में 1 किलोमीटर से ज्यादा तक की मिट्टी को हटा दिया गया है। जल्द ही हम उस स्थान तक पहुंच जाएंगे जहां पर लोग जीवित हैं।

Image Source : PTIChamoli में जिंदगी बचाने की जंग जारी, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें

चमोली की ज़िलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि पुल टूटने से जो 13 गांव अलग हो गए हैं उनके लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और उन्हें राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। हमारी मेडिकल टीमें भी पहुंच गई हैं। जो लोग अलग-अलग पहाड़ों पर फंसे हुए हैं उनके लिए भी बचाव कार्य चल रहा है।

Image Source : PTIChamoli में जिंदगी बचाने की जंग जारी, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें

इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तपोवन प्रोजेक्ट का काम चल रहा था, इसमें बड़ी संख्या में श्रमिक काम कर रहे थे। 203 लोग लापता हैं। मैंने अपने मुख्य सचिव को बोला है कि यहां मौजूद ISRO के वैज्ञानिकों की मदद से ग्लेशियर टूटने के कारणों को ढूंढा जाए ताकि भविष्य में हम एहतियात बरत सकें।

Image Source : PTIChamoli में जिंदगी बचाने की जंग जारी, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें

एनडीआरएफ के प्रमुख एस एन प्रधान ने ट्विटर पर बताया कि एमआई-17 हेलिकॉप्टरों की मदद से घटनास्थल पर और दलों को भेजा गया है। ये हेलिकॉप्टर जोशीमठ में हैलिपेड पर उतरे। उन्होंने कहा कि एजेंसियां करीबी समन्वय में काम कर रही हैं। रविवार शाम को एक छोटी सुरंग से आईटीबीपी के जवानों ने कम से कम 12 लोगों को बचाया था। उनमें से तीन को आईटीबीपी के जोशीमठ स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आईटीबीपी के एक अधिकारी ने बताया कि उन लोगों की हालत ठीक है। 

Image Source : PTIChamoli में जिंदगी बचाने की जंग जारी, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें

बचाव और राहत में बुलडोजर, जेसीबी आदि भारी मशीनों के अलावा रस्सियों और खोजी कुत्तों का भी उपयोग किया जा रहा है। तपोवन क्षेत्र में बिजली परियोजना की बड़ी सुरंग के घुमावदार होने के कारण उसमें से मलबा निकालने तथा अंदर तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं। 

Image Source : PTIChamoli में जिंदगी बचाने की जंग जारी, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें

Image Source : PTIChamoli में जिंदगी बचाने की जंग जारी, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें

Latest India News