A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चाणक्य नीति: किस तरह की कन्या से विवाह करना चाहिए

चाणक्य नीति: किस तरह की कन्या से विवाह करना चाहिए

नईदिल्ली: धर्म और कूटनीति का पाठ पढ़ाने वाले आचार्य चाणक्य ने विवाह को लेकर अपने गहरे विचार दुनिया के सामने रखे हैं। आचार्य का कहना था कि विवाह जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग माना गया

हमें किस तरह के मित्र बनानें चाहिए

सच्चे मित्र वही होते है जो हमें सभी परेशानियों से बचा ले और कठिन समय में हमारी मदद करते हैं। हमें किस तरह के मित्र बनानें चाहिए इस बारें में आचार्य चाणक्य ने कहा है कि जो व्यक्ति  अपने परिवार का पालन पोषण करने की योग्य ना हो, जो व्यक्ति शर्म नहीं करता है, जो व्यक्ति गलती करने पर भी किसी से न डरता हो, करता है, लज्जावान न जिसके मन में दूसरों के लिए उदारता का भाव न हो, वह लोग मित्रता के योग्य नहीं कहे जा सकते।

Latest India News