A
Hindi News भारत राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ मुठभेड़: 10 में से 8 नक्सलियों के शव शिनाख्त के लिए अस्पताल भेजे गए

छत्तीसगढ़ मुठभेड़: 10 में से 8 नक्सलियों के शव शिनाख्त के लिए अस्पताल भेजे गए

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों में से 8 के शव तेलंगाना के एक अस्पताल भेज दिए गए हैं...

Representational Image | PTI- India TV Hindi Representational Image | PTI

हैदराबाद: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों में से 8 के शव तेलंगाना के एक अस्पताल भेज दिए गए हैं। ऐसा उनकी शिनाख्त पूरी करने के लिए किया गया है। नक्सल रोधी बल ‘ग्रेहाउंड्स’ ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान के तहत बीजापुर जिले के कांकेड़ में पुजारी के पास माओवादियों के एक शिविर पर धावा बोला था। तड़के चलाए गए अभियान में 10 माओवादी मारे गए थे जिनमें 6 महिलाएं शामिल हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबकि, नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के दौरान ग्रेहाउंड्स के एक कर्मी की भी मौत हो गई। तेलंगाना के भद्राद्री कोठगुडेम जिले के पुलिस अधीक्षक अंबर किशोर ने कहा, ‘कल हवाई मार्ग से दो नक्सलियों और ग्रेहाउंड्स के शव लाए गए थे। दूरदराज की जगह होने के कारण बाकी शव आज सुबह एक हेलीकॉप्टर से अस्पताल लाए गए।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास मुठभेड़ स्थल से सभी शव आ गए हैं। आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। हम मुठभेड़ मामलों से जुड़े उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करेंगे।’ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पोस्टमार्टम भद्राचलम एरिया हॉस्पिटल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिनाख्त का काम चल रहा है और उसके शाम तक पूरे होने तथा तस्वीर साफ हो जाने की उम्मीद है।

Latest India News