A
Hindi News भारत राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन, 7 दिन का राजकीय शोक घोषित

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन, 7 दिन का राजकीय शोक घोषित

अपने लंबे राजनीतिक करियर में टंडन पंजाब के उपमुख्यमंत्री सहित कई पदों पर रहे। छह बार के विधायक टंडन आपातकाल के दौरान 1975 से 1977 के बीच जेल में भी बंद रहे थे।

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi बलरामजी दास टंडन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का आज यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 90 साल थी। राज्यपाल के निधन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश में सात दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है।

राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि टंडन को बेचैनी होने के बाद आज सुबह सरकार संचालित डॉ बी आर अंबेडकर स्मारक अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि बाद में राज्यपाल का अस्पताल में निधन हो गया। टंडन जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और जुलाई, 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बने थे। जनसंघ ने बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का रूप ले लिया।

अपने लंबे राजनीतिक करियर में टंडन पंजाब के उपमुख्यमंत्री सहित कई पदों पर रहे। छह बार के विधायक टंडन आपातकाल के दौरान 1975 से 1977 के बीच जेल में भी बंद रहे थे।

Latest India News